किसानों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बड़े स्तर पर मिलेगा लाभ

मोदी सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pardesh) में यूरिया (urea) की कमी से किसानों (farmer) को निजात दिलाने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) एक नई पहल कर रही है। इस नवीन पहल के तहत किसान पहले से ही यूरिया की अग्रिम बुकिंग (advance booking) करवा सकेंगे। इस प्रक्रिया के तहत किसानों को वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके बाद किसानों की मांग का परीक्षण किया जाएगा। वहीं परीक्षण के बाद पात्रता रखने वाले किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग (cooperative Department) किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा काम किया है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। प्रक्रिया के तहत किसान को राज्य सहकारी विपणन संघ की वेबसाइट पर यूरिया के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद किसानों के परीक्षण में पात्रता सही होने पर उन्हें यूरिया बुकिंग की सूचना एसएमएस (sms) के जरिए की जाएगी। खरीफ सीजन की शुरूआत से प्रदेश में यह प्रक्रिया लागू हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi