MP Budget Session: दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

MP Budget Session

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र (budget session) का दूसरा दिन था। जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रश्नकाल होना था। हालांकि अब सभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोहरा (motilal vohra), पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश नारायण सारंग, जसवंत सिंह, तरुण गोगोई, बूटा सिंह, माधव सिंह सोलंकी सहित रामविलास पासवान और अन्य को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही उत्तराखंड (uttrakhand) और सीधी हादसे (sidhi accident) के मृतकों को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई।

जिसके बाद सदन की कार्रवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन धार्मिक स्वतंत्रता सहित अन्य अध्यादेश को सभा में रखा जाएगा। इससे पहले दिल्ली में हुए किसान आंदोलन ने मृत किसानों को श्रद्धांजलि नदी जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष का कहना था कि कम से कम जब हम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तो किसानों का उल्लेख तो होना ही चाहिए। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (girish gautam) ने भी सहमति दी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi