Mp News :राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने खजुराहो के मंदिरों के प्रिंट वाली साड़ी की लॉन्च

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandiben Patel ) ने राज्य के हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा बुनी गई खजुराहो (Khajuraho)के मंदिरों पर आधारित प्रिंटेड साड़ी राजभवन (Raj Bhavan) में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की है। अब यह साड़ी बाजार में भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर हस्तशिल्प विकास निगम (Hastashilp Vikas Nigam)के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर (Kandariya Mahadev Temple)की सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्पकला का अद्भूत नमूना है। और कारीगरों के परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और महेश्वर(Maheshwar) के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है। हस्तशिल्प विकास निगम की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur