MP Board: 1 से 8वीं के स्कूल खोलने को लेकर आयोग ने इंदर सिंह परमार को लिखा पत्र, की ये मांग

MP Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 1 अप्रैल से स्कूल खोलने(school reopen) पर सहमति बन गई है। पिछले 1 साल से बंद पड़े स्कूल को एक अप्रैल 2021 से खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके बाद अब बाल संरक्षण आयोग (Child Protection Commission) बच्चों के पक्ष में सामने आया है दरअसल बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) को पत्र लिखा है। इस पत्र में आयोग ने मांग की है कि पहले स्कूल का जायजा लिया जाए। उसके बाद इस पर निर्णय किया जाए।

दरअसल बाल संरक्षण आयोग ने शनिवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। स्कूल खोलने से पहले स्कूल का जायजा लेने के लिए अफसरों को भेजा जाए। अफसरों के जायजा लेने के बाद ही स्कूल में संक्रमण से बचाव के पर्याप्त इंतजाम है या नहीं इसकी पुष्टि की जाए।  जिसके बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi