24 घंटे में मिले 917 पॉजिटिव, बिगड़े हालात, लॉकडाउन को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा देश में कोरोना की दूसरे लहर की पुष्टि की गई है। वही देश के कई हिस्से में कर्फ्यू (curfew) और लॉकडाउन लगा दिए गए हैं। इसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने भी प्रदेश में लॉकडाउन (lockdown) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल बीते दिन मध्य प्रदेश में 917 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद चर्चा तेज है कि क्या एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। वही इस सवाल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बंगाल दौरे पर निकलने से पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वायरस (virus) से बचने की जरूरत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi