Bhopal Robber Bride Trapped : भोपाल में जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, लुटेरी दुल्हन के साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के और भी सदस्यों को पकड़ा है, खास बात यह है कि लुटेरी दुल्हन की मां ही इस गिरोह की मुखिया है और वह शादी के नाम पर अपनी बेटी की बार बार शादी करती थी, बेटी कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद तमाम जेवर और नकदी लेकर बहाने से भाग आती थी, दूल्हा पक्ष दुल्हन और उसके परिजनों को तलाश करता रहता लेकिन न तो दुल्हन और न ही उसके परिजनों का कुछ पता चल पाता था। बताया जा रहा है लुटेरी दुल्हन अब तक भोपाल, हरदा एवं राजस्थान झालावाड सहित चार कुंवारों को अपना शिकार बना चुकी थी। दुल्हन गिरोह के साथ मिलकर काम करती थी।
उल्टा पड़ा दांव
लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया,दरअसल राजस्थान के झालावाड़ में जहां उसकी चौथी शादी हुई वह वहां से भाग नहीं पाई, उसकी मां ललिता मानेकर ने इसकी सूचना थाने में दी जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी सरिता महाजन गुम हो गई। मां ने कहा उसकी बेटी का अपहरण हुआ है। गुमशुदा के मोबाइल का जब तकनीकी विश्लेषण किया गया तो लोकेशन झालावाड़ मिली।
यह था मामला
13 अप्रैल को सूचनाकर्ता/फरियादिया- ललिता मानेकर पति यशवंत मानेकर उम्र 47 नि फेमस होटल के अंदर बैंक कोलोनी अशोका गार्डन भोपाल द्वारा सूचना दी गई कि उसकी लडकी सरिता महाजन पति सुभाष महाजन उम्र 28 साल नि मोहनी भवन दंबू पहलवान का मकान यादव मोहल्ला बरखेडी जहाँगीराबाद घर से बिना बताए कही चली गई है । अपनी दोनो बेटिया गायत्री उम्र 07 वर्ष तथा पूजा उम्र 05 वर्ष को मेरे पास छोड गई है । सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना जहांगीराबाद भोपाल में गुम इंसान क्रमांक 24/24 दर्ज कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गई। गुम इंसान दर्ज होने के उपरांत तथा गुमशुदा के दो छोटे छोटे बच्चे को दृष्टिगत रखते हुए थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा आस पास इलाकों में तथा सूचक/फरियादिया से समय समय पर संपर्क कर गुमशुदा की तलाश के हरसंभव प्रयास किये । इसी दौरान खुद फरियादिया ने स्वयं आकर थाना में बताया कि मेरी बेटी सरिता को राजस्थान में डेढ लाख रूपये में बेच दिया है, सूचक/फरियादिया की बातों को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद संदेही सुनीता को अभिरक्षा में लिया जिसने बताया कि ललिता मानेकर द्वारा स्वयं ही अपनी लडकी को सोहेल नामक व्यक्ति से संपर्क कर थाना बकानी, जिला झालावाड में सोनू शर्मा नामक व्यक्ति से शादी कराई है। अब तक गुमशुदा की चार शादी हो चुकी है । प्लान के संलिप्त लोग नोटरी कराकर शादी करवा देते है और उसके बाद मौका देखकर गुमशुदा वापस अपने घर आ जाती है।
इस तरह पकड़ी गई
थाना जहांगीराबाद पुलिस ने गुमशुदा की तलाश की तो उसकी बरामदगी ने कहानी का खुलासा कर दिया। सरिता महाजन बकानी जिला झालावाड के गांव से मिली। पूछताछ में सामने आया कि गुमशुदा की शादी कराने वाले दलालों ने शादी कराने के एवज में 1 लाख 50 हजार रूपये लिए थे। शादी के बाद सरिता को भागने का मौका नहीं मिला तो उसने अपनी माँ को सारी बात बताई जिसके बाद मां ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया लेकिन मामलें की जांच में खुलासा हो गया, बरखेड़ी निवासी ललिता अपनी बेटी को ही लुटेरी दुल्हन बनाकर शादी करती है। फिलहाल पुलिस ने मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। और उनसे पूछताछ जारी है।
इस तरह करती थी शादियाँ और होती थी फरार
गुमशुदा की दस्तयाबी में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि गुमशुदा सरिता महाजन द्वारा थाना बकानी, जिला झालावाड में सोनू शर्मा से अपना वास्तविक नाम बदलकर एवं आधार कार्ड दस्तावेज गुंजन नाम से प्रस्तुत कर नोटरी कराकर शादी की है। इसी प्रकार इस गैंग के अन्य सदस्य सुनीता द्वारा अपना नाम अनीता (लडके वालो के समक्ष लडकी की मौसी बनकर प्रस्तुत हुई है) संदेही सोहेल (लडके वालो के समक्ष अपना नाम राकेश बताकर लडकी का भाई बनकर प्रस्तुत हुआ है) इनसे पूछताछ के उपरांत अन्य जिलो, गॉव, कस्बों में इस प्रकार के घटनाक्रम का पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है। गुमशुदा की दस्तयाबी में यह बात प्रकाश में आई है कि अब तक तीन बार सुनीता, सोहेल एवं सूचक ललिता की मदद से सांठ गांठ कर गुमशुदा सरिता के साथ कुंवारे लडके एवं जरूरत मंद तलाश कर शादी कराई जाती रही है । तीनो लोगों के आपस में प्लान के मुताबिक पहले लडके तलाश करते हैं, उसके बाद उनसे सौदा तय करते हैं, बाद में नोटरी से शादी करवाते हैं, इसके बाद दुल्हन शादी करने के बाद जिस घर में जाती है वहाँ पर यह नाटक करती है कि मैं यहाँ पर नहीं रहूंगी मैं भोपाल की रहने वाली हूं यह तो गांव है, अथवा छोटा घर है, अथवा तुम्हारा लडका मेरे लायक नहीं है इत्यादि बातों को लेकर लडाई झगडा करती है। यदि ऐसी बात नहीं बनती है तो फोन से आपस में गैंग लीडर सुनीता से लुटेरी दुल्हन (गुमशुदा सरिता) बताती है कि काम नहीं बन रहा है, तब पेट दर्द या कोई अन्य बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होकर मौका देखकर वहाँ से फरार होकर वापस अपने पते पर आ जाती है । गैंग की लीडर सुनीता पूर्व में भी इसी प्रकार के मामले में होशंगाबाद जिले में गिरफतार हो चुकी है जिसके विरूद्ध प्रकरण होशंगाबाद में चल रहा है । गैंग लीडर सुनीता के किस्से यू टयूब चेनल पर भी देखे जा सकते है।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने सरीता महाजन पति सुभाष महाजन उम्र 28 साल नि मोहनी भवन दंबू पहलवान का मका मकान यादव मोहल्ला बरखेडी जहाँगीराबाद भेपाल, सुनीता ठाकुर उर्फ अनिता पिता मान सिंह ठाकुर उम्र 39 साल नि शीतल सिटी कोलोनी मण्डीदीप रायसेन, सोहेल खान उर्फ जुगनू पिता साजिद खान, उम्र 23 साल, निवासी-म0नं0 311 तुलसी नगर हिनोतिया, भोपाल (प्रकरण का मुख्य संदेही) प्रायवेट नौकरी को गिरफ्तार किया है।