लोकसभा चुनाव के बाद होगी MP में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती

MP-will-be-recruiting-10-thousand-teachers-after-Lok-Sabha-elections

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में वर्ग-3 की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी को लिखित परीक्षा कराने के लिए पत्र भेजा है। पत्र मिलते ही पीईबी ने भी तैयारियां शुरु कर दी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद वैंकेसी निकाली जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में 19 हजार पद खाली है और करीब 10  हजार पदों भर्ती की जानी है।

दरअसल,  पिछले 11 साल से मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के नाम से प्रचलित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा  नहीं हुई है, जबकी परीक्षा का ऐलान विधानसभा चुनाव से पहले 2018 में किया गया था । उम्मीदवारों में राज्य सरकार के प्रति बढती नाराजगी के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पीईबी को पत्र लिखकर आचार संहिता हटते ही चुनाव कराने को कहा। पीईबी ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News