जेल में बंटी डिग्रियां, गंभीर अपराध के बंदियों ने भी पूरी की MBA की पढ़ाई

degree-distributed-in-central-jail-jabalpur-

जबलपुर| जेल में डिग्रियों के वितरण के लिए दीक्षान्त समारोह.यह सुनकर कोई भी सहज विश्वास नहीं करेगा लेकिन यह कार्यक्रम हकीकत में बुधवार को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागृह में आयोजित किया गया. यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह के तहत जेल के कुल 37 कैदियों को विभिन्न कोर्स की डिग्रियां वितरित की गईं. दीक्षांत समारोह में मौजूद इग्नू और जेल के अधिकारियों के मुताबिक देश के 54 केंद्रों में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में  इग्नू का वर्ष 2011 से सेंटर  है और यहां के  कई बन्दी इससे जुड़ कर  शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं  इसीलिए जेल में भी  दीक्षांत समारोह  आयोजित किया गया|

खास बात यह है कि हत्या जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों ने भी सजा पूरी करने के साथ-साथ यहां से पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए तक की डिग्री हासिल करने में सफलता प्राप्त की है तो कई महिला बंदियों ने भी विभिन्न प्रकार के कोर्स पूरे कर डिग्रियां हासिल की हैं|


About Author
Avatar

Mp Breaking News