Indore News: पढ़ाई में कुछ खास नही कर पाने के चलते बिहार के छात्र ने इंदौर में लगाई फांसी, छोड़ा सुसाइड नोट

मुरैना

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। चार माह पहले बिहार (bihar) से इंदौर (indore) पढ़ाई (studies) करने आए एक छात्र ने अपने ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। जब छात्र का रूम मेट (room mate) रूम पर पंहुचा तो गेट अंदर से बंद था। जिसके बाद रूम मेट छात्र ने पुलिस (police) को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से रूम का गेट तोड़कर अंदर देखा तो छात्र फंदे पर लटका था। पुलिस को मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट (suicide note) भी मिला है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्मॉर्टम (postmortem) के लिए एम.वाय. अस्पताल भेज दिया है।

छात्र ने सुसाइड नोट में दिमागी हालत का जिक्र किया। सुसाइड नोट के अंश कुछ इस प्रकार है-  मैं अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा हूं। कुछ समय से मेरी दिमागी हालत भी ठीक नहीं लग रही। मैं पढ़ाई मे अच्छे नंबर नहीं ला सकता। बस यही सुसाइड नोट लिखकर एमसीए की तैयारी कर रहे छात्र ने अपने आपको रूम में बंद किया और अंदर फांसी लगाकर अपनी परेशानी का हल मौत को गले लगाना ही समझा फिर वह फंदे पर झूल गया।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News