Jabalpur News: जिला प्रशासन के खोखले दावों के बीच कोरोना संक्रमित मां ने तोड़ा दम, दर-दर भटका बेटा

jabalpur

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में दिन प्रतिदिन कोरोना (corona) के हालात बिगड़ते जा रहे है। जिला प्रशासन (district administration) के अधिकारी स्वास्थ विभाग (health department) के साथ मिलकर कार्यालय (office) में बैठक करने में जुटे हुए है। इधर, धरातल में मरीज (patient) और उनके परिजनों की हालत खराब हो रही है। संस्करधानी जबलपुर में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला ने इलाज (treatment) के आभाव में दम तोड़ दिया। महिला का बेटा (son) अपनी कोरोना पाॅजिटिव मां (corona positive mother) के इलाज के लिए निजी अस्पताल (private hospital) में भटकता रहा पर उसे कहीं भी भर्ती नही किया गया। थक हारकर युवक ने अपनी मां के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की तरफ रुख किया पर रास्ते में ही उसकी माँ की मौत हो गई।

मर गई है निजी अस्पताल की मानवता
जबलपुर जिला प्रशासन भले ही निजी अस्पतालों पर लगाम कसने की बात कह रहा हो पर जमीनी स्तर पर ठीक इसके विपरीत हो रहा है। निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं तो वहीं अभी भी निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों को लूटने का काम जारी है। कमोवेश सोमवार को भी इसी तरह के हालात निजी अस्पताल में देखने को मिले जब एक बेटा अपनी बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मां को भर्ती करवाने के लिए यहां-वहां भटकता रहा पर किसी भी अस्पताल ने उसकी मां को भर्ती नहीं किया।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News