Strike: बुधवार से मध्य प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में तालाबंदी, समस्याओं को लेकर उठाया कदम

हड़ताल

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में 7 अप्रैल से हड़ताल (Strike) रहेगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने साथ लगातार हो रहे अन्याय की बात कहकर यह निर्णय लिया है ।उनका मानना है कि पिछले कई वर्षों से उनकी कई मांगे सरकार के सामने लंबित हैं लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है।

Bollywood में कोरोना की लहर, अब कटरीना कैफ हुई पॉजिटिव

कोरोना के काल में भी सरकार का खजाना भरने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि वह कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन परिवहन आयुक्त एवं शासन स्तर तक देते रहे हैं और अपनी जायज मांगे उठाते रहे हैं। लेकिन सिवाय आश्वासनों के सरकार ने उन्हें कुछ नहीं दिया। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण काल में, जब पूरे विश्व सहित देश और प्रदेश में मंदी छाई थी, परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूरा कर सरकार का खजाना भरा है। बावजूद इसके शासन उनकी लगातार अवहेलना कर रहा है, जिसके चलते 7 अप्रैल से पूरे मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) पर रहेंगे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma