मप्र में बाहर के धान मिलर्स को आमंत्रित करेगी शिवराज सरकार, जल्द जारी होगा विज्ञापन

खाद्य मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 10 अप्रैल को शिवराज सरकार (Shivraj Government) में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के प्रस्ताव पर उप समिति ने धान मिलर्स (Paddy Millers) को आने वाली समस्याओं को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह  (Food Minister Bisahulal Singh) ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही विज्ञापन जारी कर मिलर्स को आमंत्रित किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने पूरी की कमलनाथ की मांग, मप्र में दोबारा शुरु हुई यह योजना

आज शनिवार को धान एवं निस्तारण के लिए गठित मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक में मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के साथ हुई चर्चा में मिलर्स द्वारा प्रोत्साहन राशि को 25 रुपये प्रति क्विंटल से बढाकर 50 रूपये किए जाने का अनुरोध किया था।मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहन राशि 50 रुपये प्रति क्विंटल कर दी। बाद में धान मिलर्स द्वारा धान के टूटन का हवाला देते हुए नुकसान के कारण मिलिंग में रूचि नहीं लेते हुए इसे 100 एवं 200 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की माँग की है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)