जबलपुर: जरूरत की घड़ी में ऑक्सीजन ने छोड़ा साथ, मची मारामारी

जबलपुर, ऑक्सीजन प्लांट

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) में अचानक ही गड़बड़ी आने से लिक्विड प्लांट (liquid plant) ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद नागपुर (nagpur) से आई टीम प्लांट को ठीक करने में जुटी हुई है। कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच जिस चीज की इंसान को सबसे ज्यादा जरूरत है वही वक्त पर धोखा दे गई। हम बात कर रहे है जबलपुर में लगे ऑक्सीजन प्लांट की जो कि देर रात अचनाक ही खराब हो गया। हालांकि खराब हुए प्लांट को बनाने के लिए सुबह नागपुर से इंजीनियर (engineers) की टीम आई है। दावा किया जा रहा है कि आज प्लांट में आई गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें… बढ़ते संक्रमण के बीच इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News