सोशल मीडिया पर नजर, वोटर को मैसेज भेजा तो प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा खर्च

election-commission-eye-on-social-media-platform-

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशियों के फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप ग्रुप पर किए जाने वाले प्रचार पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए किया गया खर्चा भी संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं बल्क एसएमएस भेजने पर भी इसका खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचार अभियान में मोबाइल पर बल्क एसएमएस और वॉयस मैसेज भी चुनाव विज्ञापन की श्रेणी में माने जाएंगे।

एक प्रत्याशी अगर एक हजार लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो उसके खाते में 200 रुपए जोड़े जाएंगे। एक एसएमएस का 2.6 पैसा के हिसाब से बल्क एसएमएस चार्ज किया जाएगा। चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया कंपनियों से टाइअप किया है। चुनाव आयोग एक टीम बना रहा है, जो हर तीन-तीन दिन में प्रत्याशियों से सोशल मीडिया पर प्रचार का हिसाब लेगी और यह टीमें विविध ग्रुपों पर होने वाले प्रचार पर नजर रखेंगी। नामांकन भरने के दौरान शपथ पत्र में प्रत्याशियों को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देना होगी। मामले में पूरी सख्ती रहेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News