क्या सच में लोगों को करोड़पति बनाएगी Dogecoin!

Dogecoin

डेस्क रिपोर्ट| क्रिप्टो करेंसी के बाजार में इन दिनों Dogecoin की चर्चा है। 24 घंटे में 100% की वृद्धि करने वाली इस क्रिप्टो करेंसी को भविष्य की बिटकॉइन बताया जा रहा है। कई बड़े उद्योगपति इससे सपोर्ट कर रहे हैं ।

दिल्ली में 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, सीएम ने कहा- अब नहीं किया तो कोलेप्स हो सकता है हेल्थ सिस्टम

क्रिप्टो करेंसी का नाम सामने आते ही बिटकॉइन का नाम सबसे पहले आता है। 2009 में शुरू हुई बिटकॉइन की कीमत आज भारतीय मुद्रा में लगभग 48 लाख रुपए है यानी 2009 में इसे मात्र छह पैसे मे खरीदने वाले लोग अरबों खरबों के मालिक हो चुके हैं।इन सब के बीच एक और क्रिप्टो करेंसी Dogecoin इस समय चर्चा में बनी हुई है ।दरअसल 16 अप्रैल को अचानक इस क्रिप्टो करेंसी ने 100% की वृद्धि हासिल की। इसका प्रमुख कारण टेस्ला के मालिक विश्व के जाने-माने उद्योगपति एलन मस्क का एक ट्वीट रहा जिसमें लिखा था “डॉग बार्किंग एट द मून।” यह ट्वीट क्रिप्टो करेंसी बाजार में Dogecoin के बड़े पैमाने पर विकास का इशारा था। दरअसल मस्क पिछले कुछ समय से Dogecoin के प्रमुख प्रमोटरों में से रहे है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma