सीएम शिवराज ने वीडियो संवाद के जरिए जाना मरीजों का हाल, बढ़ाया हौसला 

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण का ही असर है कि यहां अस्पताल से लेकर होम आइसोलेशन में करीब 12 हजार लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है। ये ही वजह है इंदौर के सभी अस्पताल लगभग फुल हो चुके है वही खंडवा रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर भी एसिम्प्टोमेटिक मरीजो का इलाज जारी है। शुक्रवार रात को यहां एडमिट मरीजो से सीएम शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो मीट के जरिये बातचीत की और उनके हाल चाल जाने।

इसके पहले इंदौर से निकली तस्वीरों ने बहुत हद तक उन कोविड मरीजो को हौंसला दिया है जिनकी कोरोना से जंग जारी है। सीएम से बातचीत के पहले यहां लोगो ने म्यूजिक की धुन पर अपने मेंटल लेवल को स्थिर रखने के लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाले गानो पर डांस भी किया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi