अंतरिक्ष रॉकेट को लेकर चीन का बयान, कहा- पृथ्वी पर नुकसान की कोई आशंका नहीं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चीन (China) ने अपने ‘लांग मार्च 5बी’ रॉकेट (Long March 5b Rocket) को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। चीन का कहना है कि टम्बलिंग स्पेस रॉकेट (Tumbling Space Rocket) मलबा इस सप्ताह के अंत में पृथ्वी पर गिरने की आशंका है लेकिन किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है। चीन ने कहा कि इसका अधिकांश हिस्सा वायुमंडल में प्रवेश के दौरान जल जाएगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को यहां ‘लांग मार्च 5 बी’ रॉकेट के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि पिछले हफ्ते इसे देश के स्पेस स्टेशन के कोर मॉड्यूल से लॉन्च किया जिसके बाद ये धरती पर गिरना शुरू हो गया। पेंटागन ने मंगलवार को कहा था कि वह चीन के बड़े रॉकट पर नजर बनाए हुए हैं जो नियंत्रण से बाहर हो गया है और इस सप्ताहांत में पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने वाला है। वांग ने कहा कि रॉकेट जब वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो उसका कुछ हिस्सा जल जाएगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास है। 29 अप्रैल को लॉन्ग मार्च 5 बी सफलतापूर्वक अपेक्षित कक्षा में प्रवेश कर गया है और हम रॉकेट के पुन: प्रवेश पर भी अधिक ध्यान दे रहे हैं।


About Author
Avatar

Prashant Chourdia