इंदौर : बैंक ऋण वसूली को लेकर प्रशासन ने जारी किए आदेश, लोगों को मिली बड़ी राहत

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लंबे समय से जारी है और कोरोना संक्रमण (Covid-19) के प्रकोप के चलते आगे भी जारी रहने की संभावना बनी हुई है। वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं को अलग-अलग नियमों के हिसाब से छूट दी गई है। दरअसल, आम जनता काम काज प्रभावित है ऐसे में जनता द्वारा लिए ऋण (Loans) की किश्ते चुकाने में जनता असमर्थ है। ऋण वसूली के लिए लोगों को निजी व राष्ट्रीयकृत बैंकों की अधिकृत एजेंसियां परेशान कर रही है। इतना ही नहीं कोरोना संकट के बीच एजेंसियों के कर्मचारियों द्वारा डरा धमकाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही है। इसी बात की जिला प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही है। लिहाजा जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर पवन जैन के माध्यम से एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:-इंदौर : पंजीयन कार्यालय में पहले दिन हुई 50 रजिस्ट्रियां, अगले माह तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद


About Author
Avatar

Prashant Chourdia