IPL 2024 DC VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटिल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां DC की टीम ने MI को 10 रनों से हरा दिया। आपको बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन बनाई। वहीं 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडिंयस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन ही बना पाई और 10 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
तिलक वर्मा की नहीं बन पाई जिताऊ पारी
मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाया। हालांकि तिलक टीम को नहीं जिता पाए। इस दौरान तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा रन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाया। हार्दिक ने 24 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए।
रसिख सलाम ने की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो रसिख सलाम ने शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान रसिख ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि खलील अहमद 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट पाने में सफल रहे।
जेक फ्रेजर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी जेक फ्रेजर ने की। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौके की मदद से 84 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ ट्रिस्टन स्टब्स ने 2 छक्कों और 6 चौके की मदद से 25 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।
वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, मोहम्मद नबी और पीयूष चावला सभी को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, पीयूष चावला, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद नबी, नुवान तुषारा, ल्यूक वुड।
इम्पैक्ट सब: नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी।
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शाई होप, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, लिजाद विलियम्स, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, रिकी भुई।