प्रभात झा का बयान- हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता

Statement-of-Prabhat-Jha---Hindus-can-never-be-terrorists

भोपाल। दिग्विजय के खिलाफ बीजेपी द्वारा साध्वी प्रज्ञा को चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद से राजनैतिक गलियाओं में हलचल मची हुई है। भगवा, आतंकवाद और हिन्दू विरोधी जैसे शब्दों को लेकर जमकर सियासत होने लगी है। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे है। गुना सांंसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां इस चुनाव को दो विचारधाराओं का युद्ध बताया है वही बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने इसे राष्ट्र रक्षा का चुनाव करार दिया है।

झा का कहना है कि भोपाल का चुनाव राष्ट्र रक्षा का चुनाव है ।साध्वी का बचाव करते हुए कहा कि ये चुनाव उन लोगों के काला मुंह करने का चुनाव में जो हिंदुत्व को आतंकवादी कहते हैं, जिन्होंने साध्वी प्रज्ञा के साथ 9 साल तक अन्याय किया है, जुल्म किया है ये चुनाव उसके खिलाफ लड़ाई है ।वही उन्होंने आगे कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता । समर्पण का प्रतीक भगवा कभी आतंक का प्रतीक नहीं हो सकता। साध्वी ने जो आप बीती सुनाई है वह कांग्रेस के लिए कलंक है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News