लोकभाषा में गीत रचकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश, पुलिस की अनोखी पहल

निवाड़ी, मयंक दुबे। बुन्देलखण्ड के ग्रामीण इलाकों में अशिक्षा व जागरूकता की कमी के चलते लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में तो कई बार ऐसी स्थिति बनी कि वैक्सीन का नाम सुनकर लोग आगबबूला हो गए।और इसका विरोध करने लगे। सोशल मीडिया पर इस तरह केे वीडियो कुछ दिनों पूर्व वायरल भी हो चुके हैं जिसके बाद अब निवाडी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए इन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोकभाषा में रचे गए गीतों के माध्यम से लोगों में चेतना विकसित करने की कोशिश हो रही है।

जबलपुर नकली इंजेक्शन मामला, सरबजीत सिंह मोखा की बढ़ी मुश्किलें, एसआईटी टीम को मिले अहम सबूत


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।