Damoh: ऑक्सीजन प्लांट लगने से पहले ही सप्लाई पाइपलाइन चोरी, संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

damoh oxygen

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (government hospital) में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की सर्विस पाइपलाइन (service pipeline) किसी ने चोरी कर ली। इस मामले में एक संदिग्ध हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी (cctv) में कैद हुआ है। कोरोना की तीसरी लहार की आहट के बीच जहां सरकारें तैयारियां कर रही है वहीं एम पी के दमोह से एक चिंता में डालने वाली खबर है, जहां ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई पाइप लाइन पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। वहीं लाखों की इस पाइपलाइन चोरी के बाद एक बार फिर मरीजों के सामने ऑक्सीजन की कमी आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस वारदात का एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है।

damoh


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News