विन्ध्य को नए फ्लाईओवर की सौगात, सीएम शिवराज सिंह बोले- उद्योग भी किए जा रहे है शुरु

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अलग प्रदेश बनाने की मांग के बीच और आगामी चुनावों से पहले एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने विन्ध्य पर फोकस करना शुरु कर दिया है। 17 साल बाद विन्ध्य से विधानसभा अध्यक्ष चुनने के बाद आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)  ने करोड़ों की लागात से बने रीवा में नव-निर्मित फ्लाई-ओवर (Rewa Fly-over) का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) ब्रिज रखा गया है। रीवा में नव-निर्मित डेढ़ कि.मी. लम्बे इस फ्लाई-ओवर की लागत 43 करोड़ 50 लाख रूपये है।

MP Weather Update: मप्र के इन 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास निरंतर जारी रहेगा। वहाँ अधो-संरचना विकास, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शिक्षा (Education), कौशल विकास, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। कृषि आधारित उद्योग भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। रीवा में कैंसर मरीजों को इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। बाणसागर परियोजना ने विन्ध्य क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। सिंचाई की सुविधा बढ़ने से कृषि एवं व्यापार को बढ़ावा मिला है और रोजगार (employment) के अवसर बढ़े हैं। इसके साथ ही, एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी यहाँ प्रारंभ हुए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)