योग दिवस: पीएम बोले कोरोना में योग बना उम्मीद की किरण, दुनिया को मिला M-Yoga एप

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  भारत की ऋषि मुनियों की युगों पुरानी परंपरा आज पूरा विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाता है।  भारत के हर हिस्से में योग से जुड़े आयोजन  हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) जैसी महामारी में योग लोगों के लिए एक उम्म्मीद की किरण बना, योग ने लोगों का आत्मबल बढ़ाया जिसने कोरोना से जंग लड़ने में महत्वपूर्ण भमिका निभाई।

आज विश्व 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।  हालाँकि विश्व के देशों के लिए ये सदियों पुराणी परंपरा नहीं है लेकिन जब से भारत की पहल के बाद यूनाइटेड नेशंस  जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की है तब से दुनिया के कई देशों में योग के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....