भीषण गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार, हैंडपंप उगल रहे गर्म हवा

problem-of-water-in--Scorching-heat-in-singrauli-villages

सिंगरौली //राघवेन्द्र सिंह

हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा की जहां ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है पंचायत में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं जो गिने-चुने हैंडपंप हैं वह भी पानी की जगह गर्म हवा उगल रहे हैं पानी की समस्या की बात की जाए तो लगातार जनप्रतिनिधियों को और जिला प्रशासन को पानी की समस्या से अवगत ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर कराया गया है लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है वही हम आपको बता दें कि देवसर विधानसभा में लगातार पानी की समस्या से जनता जूझ रही है इतना ही नहीं आपको बता दें कि देवसर विधानसभा में खुटार में लोग पानी के लिए बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं और गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं लेकिन कोई भी जनता की प्यास बुझाने को जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है वही हम आपको बता दें की एस्सार पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा रोजाना सड़कों पर कई टैंकर पानी बहाया जा रहा है जनता का कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए पानी बहाना ठीक है लेकिन अगर एस्सार कंपनी प्रबंधन द्वारा 3 या 4 टैंकर पानी अगर ग्रामीणों को भी रोजाना उपलब्ध करा दिया जाए तो लोगों को पानी के प्यास से नहीं मरना पड़ेगा वहीं आस-पास के ग्रामीण पंचायतो में पानी की समस्या बनी हुई है


About Author
Avatar

Mp Breaking News