वायरल वीडियो पर घिरे पटवारी, भाजपा ने उठाये सवाल, कांग्रेस बचाव में उतरी

Avatar
Published on -
minister-jitu-patwari-surrounded-in-viral-video

इंदौर| प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के वायरल वीडियो जिसमे वे इंदौर के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने पर 25 लाख रूपये का जिम का सामान देने की बात कह रहे है इस पुरे मामले में अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है| बीजेपी  बीजेपी अब मामले की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची है, कांग्रेस जीतू पटवारी के बचाव में उतर आई है। 

दरअसल, राउ ग्रामीण क्षेत्र पटवारी का विधानसभा क्षेत्र है और शुक्रवार को वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के साथ, ग्रामीणों की बैठक लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने मालवी भाषा मे आधुनिक जिम्नेशियम के नाम पर युवाओ को 25 लाख रुपए देने की बात कहकर, कांग्रेस प्रत्याशी को एकतरफा वोट देने की मांग की थी। जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया और सियासी मैदान में सियासत की लड़ाई भी शुरू हो गई। सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पटवारी के प्रलोभन वाले वीडियो की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात की और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी की उम्मीदवारी निरस्त करने मांग की। शर्मा की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पटवारी के बयान पर मौन स्वीकृति देकर हामी भरी थी। वही बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने भी उच्च शिक्षा मंत्री के बयान और प्रलोभन पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई वही उन्होंने कहा कि बीजेपी का पूरा ध्यान सांवेर, देपालपुर और राउ विधानसभा सीट पर है जहाँ से बीजेपी हारी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत ही प्रलोभन देने है कि और उसी का परिणाम है कि किसानों की कर्जमाफी आज तक नही हो पाई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News