T20 World Cup 2024: T20 विश्व कप 2024 का आगाज अगले महीने होने वाला है। इस बार T20 विश्व कप में कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं, जिनको 4 ग्रुप्स में रखा गया है। वहीं विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज के द्वारा किया जा रहा है। क्रिकेट का यह सबसे छोटा फॉर्मेट हैं, जिनमें बल्लेबाजों द्वारा खूब चौके-छक्के लगाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि T20 विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी के बल्ले से निकले हैं।
T20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली
T20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे टॉप पर है। उन्होंने 2012 से 2022 तक T20 विश्व कप में कुल 27 मैच खेलकर 1,141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रनों का रहा है।
महेला जयवर्धने
वहीं T20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी महेला जयवर्धने का नाम है। उन्होंने T20 विश्व कप 2007-14 तक कुल 31 मैच खेलकर 1,016 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का रहा है।
क्रिस गेल
T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के घातक खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने T20 विश्व कप 2007-21 तक कुल 33 मैच खेलकर 965 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारी और 2 शतकीय पारी खेली है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का रहा है।
रोहित शर्मा
T20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उन्होंने T20 विश्व कप 2007-22 तक कुल 39 मैच खेलकर 963 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। वहीं कप्तान रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रनों का रहा है।
तिलकरत्ने दिलशान
T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का नाम शामिल है। उन्होंने T20 विश्व कप 2007-16 तक कुल 35 मैच खेलकर 897 रन बनाए हैं, जिसमें दिलशान का सबसे श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रनों का रहा है।