Bhopal News: इस बड़ी तैयारी में राज्य सरकार, 19 जुलाई से शुरू होगा ये अभियान

shivraj singh chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh)  में कुपोषित बच्चों (malnourished children) के स्वास्थ्य सुधार के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) सचेत हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग (health department) को लगातार इस मामले में निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा संयुक्त रुप से दस्तक अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। 19 जुलाई से राजधानी भोपाल में दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी।

बता दे स्वास्थ्य विभाग और से महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल ANM, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 5 साल तक के बच्चों के घर जाकर उनके अंदर पाई जाने वाली बीमारी की पहचान करेंगी। 19 जुलाई से शहर में शुरू होने वाले इस दस्तक अभियान (Dastak Abhiyaan) की शुरुआत में ANM, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घर घर जाएंगे। वही अभियान 18 अगस्त तक चलेगा। जिसमें बच्चों को समय पर इलाज (treatment) किया जा सकेगा और मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi