Modi Cabinet Expansion: चिराग पासवान का ऐलान-इन्हें कैबिनेट में मंत्री बनाया तो जाउंगा कोर्ट

चिराग पासवान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion 2021) से पहले देशभर में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल (Karnataka Governor) बना दिया गया है। वही दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है कि अगर LJP कोटे से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, तो मैं कोर्ट जाऊंगा।

CM Helpline: अपर कलेक्टर का एक्शन- लापरवाही पर 2 पटवारी निलंबित, 4 को नोटिस

आज  चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना (Patna) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पशुपति पारस(Pashupati Paras)  का एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है, अगर उन्हें एलजेपी सांसद (LJP MP) के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा। निर्दलीय सांसद या JDU से वो मंत्री बने तो कोई दिक्कत नहीं है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)