फर्जी टेंडर भ्रष्टाचार: बाजार से 300 गुना ज्यादा कीमत पर हुई दवा खरीदी, EOW ने दर्ज किया FIR

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में भ्रष्टाचारियों (corrupt) के खिलाफ EOW की कार्रवाई जारी है। जिम्मेदार सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। प्रदेश के CMHO कार्यालय में स्टोर कीपर (store keeper) और मेडिकल संचालक ने फर्जी टेंडर निकालकर अंधत्व निवारण की दवा खरीदी बाजार में 300 गुना ज्यादा दर पर कर दी है। दरअसल दवा और उपकरण की कीमत 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं अब ये मामला EOW के पास पहुंच गई है। जहां जांच एजेंसी ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मामला 2017 का है। जहां CMHO कार्यालय सीहोर ने अंधत्व निवारण की दवा और उपकरण खरीदी के लिए टेंडर(tender)  बुलाए थे। उस समय सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी थे। जो अभी भोपाल के सीएमएचओ हैं। इस दौरान टेंडर के जरिए दवा से लेकर चश्मा उपकरण आदि की खरीदी होनी थी। इसमें कई फर्म ने टेंडर डाले थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi