सीएम शिवराज सिंह बोले-MP बढ़ेगा आगे, नहीं देखेगा पीछे, खुलेंगे रोजगार के अवसर

सीएम शिवराज सिंह

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि उज्जैन में जो वस्त्र इकाई अपना प्लांट लगाने जा रही है वह तमिलनाड़ु (Tamil Nadu) के त्रिपुर से आ रही है, जहां पर टेक्सटाईल का हब है। 4 वर्ष पूर्व जब वे त्रिपुर गये थे तो इस उद्योग को लाने का प्रयास किया और आज वह प्रयास सफल हुआ है।मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा, अब पीछे पलटकर नहीं देखेगा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा  भगवान महाकाल की नगरी में आज नव-उद्योग का सूर्योदय हुआ है। आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण भी किया जा रहा है। भगवान महाकाल की कृपा से उज्जैन में महाकाल परिक्षेत्र के बेगमबाग क्षेत्र में भी नवनिर्माण का सूत्रपात होने जा रहा है।

Sex Racket: होटल मे चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक सामान के साथ 6 युवक-युवती अरेस्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को रोजगार (Employment) के संकट का सामना करना पड़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (Aatmanirbhar Madhy Mradesh)
बनाने के लिये रोजगार संवर्धन आवश्यक है। तमिलनाड़ु की कंपनी द्वारा तैयार किया जाने वाला यह प्लांट अगस्त-2022 से अपना कार्य शुरू कर देगा। इससे 90 प्रतिशत यहीं की बहनों को ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार से जोड़ा जायेगा।  बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 150 एकड़ जमीन और चाही गई है, जिससे वे यहां एक नया प्लांट और डालेंगे।  इस मामले में देरी नहीं करते हुए तुरन्त कंपनी को जमीन दी जायेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)