जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा, जिम्मेदारों की मिलीभगत से निकाले लाखों रूपये!

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले की मनासा जनपद की ग्राम पंचायत पड़दा में जांच पूरी होने से पहले ही बडे फर्जीवाड़े और घोटाले का पर्दाफाश हुआ। जहां मनरेगा में मशीन से काम होने की शिकायत पर मौके पर जांच दल पहुंचा तो धामनिया रोड पर कोई भी पर परकोलेशन टैंक का वर्तमान में काम चलना और स्वीकृत होना ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नहीं बताया गया।

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मनासा ध्रुव तिवारी द्वारा बताया गया कि जब पंचायत के जिम्मेदारों से जेसीबी से मशीन से खुदाई के लिए पूछा गया तो खुद मशीन मालिक ने आकर अपने बयान दिए कि वह मशीन से खोदकर किसानों के लिए ले जा रहा थे और पंचायत के जिम्मेदारों ने बयान दिया कि धामनिया रोड पर कोई भी परकोलेशन टैंक का कार्य नहीं चल रहा था।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi