Chhindwara: सड़क की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक इंटक ने किया अनशन, एसडीएम ने तुड़वाया

Avatar
Published on -

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के परासिया से लेकर नेहरिया तक मुख्य मार्ग के खस्ता हाल को लेकर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में राजनीति का खेल शुरू हो गया। आज क्षेत्रीय विधायक इंटक यूनियन और कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना और भूख हड़ताल की। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता कर इस आंदोलन को ढोंग बताते हुए जनता को गुमराह करने की बात कही।

यह भी पढ़ें… MP : सभी धार्मिक स्थलों पर अधिकतम 50 व्यक्ति की पूजा करने की अनुमति, आदेश जारी

परासिया से लेकर नेहरिया तक 40 किलोमीटर वेकोलि की बेहद खराब सड़क को बनवाने के लिए विधायक एवं इंटक अध्यक्ष सोहन वाल्मीक ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आज एक दिवसीय अनशन के साथ सभा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षों से परासिया से नेहरिया तक की सड़क बेहद खराब है। उसको बनाने के लिए उनके द्वारा कई बार महाप्रबंधक और कंपनी के सीएमडी को पत्र लिखा गया। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस सड़क पर सैकड़ों वेकोलि कर्मचारी एवं करीब 65 गांव के लोग आवागमन करते हैं। इस खराब सड़क पर ट्रक कोयला परिवहन भी करते हैं और इसी क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक खदानें स्थित है। लेकिन उसके बावजूद प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण इंटक और कांग्रेस को आंदोलन करना पड़ रहा है। जिससे कि जनता को सुविधा मिले और आवागमन में जो परेशानियां हो रही है- वाहनों को जो नुकसान हो रहा है साथ ही जो दुर्घटनाएं हो रही है उसे रोका जा सके। शाम 5 बजे पेंच क्षेत्र के महाप्रबंधक टीएन सूर्यवंशी एवं एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति ने विधायक का अनशन तुड़वाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur