Jabalpur News : रविवार छुट्टी के दिन जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अधारताल स्थित रिछाई इंडस्ट्रियल में संचालित हो रही कई मसाला फैक्ट्रियों में एक साथ दबिश देते हुए जांच की और फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई भी की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल खाद्य विभाग की टीम अचानक ही रिछाई फैक्ट्रियों में निर्माण किए जा रहे मसालों के नमूने एकत्रित किये गए। जहाँ खाद्य विभाग की टीम के द्वारा पॉपुलर मसाला फैक्ट्री, पॉपुलर मसाला ग्रह उद्योग व अन्य मसाला फैक्ट्री से मसालों के नमूने एकत्रित किये गए। जिसे खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया की भोपाल खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार रिछाई में मसाला फैक्टरियों से नमूने एकत्रित कर भोपाल जांच के लिए भेजे गए है। वही जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी जांच में तथ्य आएंगे उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट