स्टेट बार काउंसिल ने दिया वकीलों को बड़ा तोहफा, अब पांच हज़ार रूपए मिलेगी पेंशन

state-bar-council-allow-pension-to-retired-advocate

जबलपुर। जबलपुर में स्टेट बार काउंसिल ने बुज़ुर्ग वकीलों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ऐसे बुजुर्ग वकील जो अब प्रेक्टिस करने में सक्षम नहीं है। ऐसे रजिस्टडर्ड एडव्होकेट को जुलाई 2019 से 5 हजार की पेंशन दी जाएगी। स्टेट बार काउंसिल की सामान्य सभा ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है। हालांकि इसमें कुछ शर्तो को शामिल किया गया है।

पेंशन के हकदार वो वकील होंगे जिन्होंने 50 साल की प्रेक्टिस पूरी कर ली है। या फिर उनकी उम्र 75 साल पार कर गई है। वहीं स्टेट बार काउंसिल ने नए चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्टेट बार काउंसिल के मुताबिक नई वोटर लिस्ट का जल्द प्रकाशन किया जाएगा। बता दें कि वकील समुदाय लंबे समय पेंशन की मांग कर रहा था। हालांकि इस पेंशन का ऐलान स्टेट बार काउंसिल ने किया है। इस पेंशन के लिए जिस तरह की शर्ते रखी गईं हैं,उससे निश्चित ही बहुत कम वकीलों को इसका फायदा मिलेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News