Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Kashish Trivedi
Updated on -
cabinet meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) आयोजित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं कई फैसलों को मंजूरी दी गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने ट्रांसफर की तिथि (transfer date) को 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया है। इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू मदिरा प्रदाय व्यवस्था को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है।

साथ ही कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के द्वारा दंत चिकित्सकों के पद को भी मंजूरी दी गई है जिसमें संयुक्त संचालक दंत चिकित्सक सहित स्वास्थ्य के एक-एक पद, संभागीय कार्यालय स्तर पर उपसंचालक, दंत स्वास्थ्य के साथ 5 सहित दंत विशेषज्ञ के 34 पद और दंत चिकित्सक के 46 पद निर्मित करने के निर्णय लिए गए हैं।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 330 सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में दंत चिकित्सक के 330 पद निर्मित किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi