मंत्रियों और सांसद के नाम से फर्जीवाड़ा , ज्यादातर मामले ट्रांसफर से जुड़े, क्राइम ब्रांच जुटी जाँच में

भोपाल ,हरप्रीत कौर रीन। मध्य प्रदेश में मंत्रियों और सांसद के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी है, एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। पहले मंत्रियों के नाम से और फिर सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाम से फर्जी अनुशंसा का मामला सामने आया है, हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में चिट्ठी लिखकर ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट में भोपाल सांसद के असली साइन और लेटर की कॉपी कर अनुशंसा कर दी गई। मैटर जिस लेटर पर लिखा गया वह भी फर्जी था। मुख्यमंत्री निवास में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

मामला सामने आने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिल्ली में होने के चलते क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से फोन पर इस संबंध में बात की है। इस मामले में विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के मिलीभगत होने की आशंका बढ़ गई है। पत्र मे लिखने में हुई गलतियों से पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया इसमें भाषा के तौर पर कई तरह की गलतियां हैं। पत्र में निवेदन की जगह सीधे आदेश कर दिए गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur