MP के कर्मचारियों में रोष व्याप्त, CM के नाम सौंपा ज्ञापन, पदोन्नति को लेकर की ये विशेष मांग

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जहां 70,000 से अधिक पंचायतकर्मी सहित अन्य कर्मचारी वेतन वृद्धि, DA-DR और एरियर (arrears) के भुगतान के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) के विरुद्ध हड़ताल पर हैं। वहीं अब हाउसिंग बोर्ड (housing board) के कर्मचारियों ने भी इस मामले में विरोध जताना शुरू कर दिया है। दरअसल हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने छठे और सातवें वेतनमान (7th pay commission) के एरियर की राशि के भुगतान की बात राज्य सरकार से कही है। इतना ही नहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हाउसिंग बोर्ड में वरिष्ठता को वरीयता नहीं मिल जाती, तब तक सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी का कहना है कि शासन ने मांगों का निराकरण नहीं किया है। वहीं प्रदेश के सभी मुख्यालय में 11 अगस्त को बैठक कर विरोध की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बलवंत सिंह रघुवंशी का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी मांगों को शासन अधिकारी के सामने रखते हैं लेकिन हमारी सुनवाई को दरकिनार किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi