MP News: अब घर बैठे बनवा सकेंगे Learning License, आज से शुरू हुई नई व्यवस्था

driving_license

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh)  में अब learning License , Driving license बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूरे प्रदेश के साथ इंदौर (indore) में नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। जिससे लोग घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। इस मामले में RTO जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि परिवहन विभाग ने इस साल की शुरुआत में दूसरे राज्यों की तरह पहल करते हुए ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की कवायद शुरू की थी। इसके लिए तैयारी की जा रही थी। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था को मार्च महीने में ही पूरे प्रदेश में लागू किया जाना था लेकिन Lockdown लगने की वजह से कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका।

मामले में RTO जितेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस (learning License) को सतना और खरगोन में ट्रायल के तौर पर इसे लागू किया गया था। संभागीय परिवहन आयुक्त सपना जैन के मुताबिक ट्रायल में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई समस्याएं सामने आई। जिसे हल कर लिया गया, अब पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो 1 सितंबर से डुप्लीकेट और रिनुअल लाइसेंस के लिए इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके साथ ही लाइसेंस में नाम ट्रांसफर करने के लिए भी इसी व्यवस्था का इस्तेमाल किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi