बाढ़ से टूटा पुल, लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार, प्रशासन लापरवाह

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा (Dabra) भितरवार अंचल में आई बाढ़ के बाद लोगों के पास ना तो रहने के लिये कोई छत बची है, ना खाने को कुछ है। ऊपर से बाढ़ में कई जगह टूट चुके पुलों (Bridge) के चलते लोगों को अब आवागमन के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी पर बने पुल के टूट जाने से दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी ज़िले के लगभग 20 गांव का संपर्क टूट गया है, और लोग टूटे हुए पुल के बीच रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। इसपर प्रशासन है कि लापरवाह बना हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिनों डबरा भितरवार अंचल में सिंध और पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते कई गांव पूरी तरीके से नष्ट हो गए थे। जिसमें भितरवार अंचल के अधिकांश गांव थे तो कुछ डबरा अनुविभाग के भी शामिल रहे।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar