खुशखबरी: किसानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 50-60 लाख तक की होगी आय

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी है।अब किसानों द्वारा उत्पादित बिजली ऊर्जा विभाग खरीदेगा और सोलर प्लांट 25 साल आपको आय तक देगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घोषणा कि है कि पीएम कुसुम योजना में किसानों द्वारा उत्पादित बिजली ऊर्जा विभाग (Department of Energy) द्वारा खरीदी जायेगी।इससे किसानों के साथ साथ प्रदेश को भी बड़ा लाभ होगा।वही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  हरदीप सिंह डंग ने कहा कि किसानों द्वारा सोलर प्लांट लगाने पर लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आयेगा, जबकि इससे लगभग 50 से 60 लाख रुपये की आय होगी।

Punjab Politics: सीएम की कुर्सी पर मंडराया खतरा!, कई कैबिनेट मंत्री दे सकते है इस्तीफा

दरअसल, पीएम कुसुम-अ योजना  (PM KUSUM-A scheme) में सौर ऊर्जा उत्पादकों के लिये मिन्टो हॉल में आयोजित कार्यशाला में ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारे कोयला और तेल जैसे ऊर्जा के संसाधन कम हो रहे हैं, लेकिन सूर्य देव की कृपा सबके ऊपर समान रूप से है। इसका उपयोग कर हम प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा सकते हैं।। किसानों द्वारा उत्पादित बिजली की बिक्री से जो लाभ होगा, उससे उनके जीवन में नई खुशियाँ आयेंगी।  बिजली की बचत करें, जिससे बिजली बिल कम आये और आपका पैसा बचे।  प्रदेश की कुल विद्युत खपत की लगभग 25 प्रतिशत पूर्ति नवकरणीय ऊर्जा द्वारा हो रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)