Bhind News: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सचिव की मनमानी से चल रहा सर्वेक्षण, अनशन पर बैठे नाराज ग्रामीण

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड (bhind) में बाढ़ (MP Flood) के बाद हालत धीरे धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन भी मदद के नाम पर सर्वे करा रही है। लेकिन रौन जनपद के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इस सर्वे में सचिव की अनियमितताओं और मनमानी के चलते अपने को मिलने वाले लाभ से वंचित होते नज़र आ रहे हैं। यही वजह की अपने साथ हो रही नाइंसाफ़ी को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।

मामला भिंड जिले की रौन तहसील के ग्राम पिढौरा का है। जहाँ विगत कुछ दिनों पूर्व गाँव मे आयी अप्रत्याशित बाढ ने पूरे गाँव को डुबो दिया था। बाढ ने पूरे गाँव के लोगों को ऐसा दर्द दिया कि ग्रामीण जन जीवन भर इस दर्द को भुला नहीं पाएंगे। ऐसे मे पूरा गाँव सिर्फ शासन प्रसाशन के रहमो करम पर है। यहाँ बताना मुनासिब होगा कि बीती 4 अगस्त को भिंड से गुजरी सिंध नदी और चम्बल में भीषण बाढ़ आयी थी। जिसमें ज़िले की 67 पंचायतें बाढ़ की चपेट में थी और सबसे ज़्यादा नुक़सान सिंध नदी के किनारे बसे गाँव में हुआ था। सैकड़ों परिवार पूरी तरह तबाह हो गए, ग़नीमत रही की इस बाढ़ में कोई जनहानि नही हुई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi