भीषण गर्मी में जनसेवा: घूम-घूम कर राहगीरों को ठंडा पानी पिलाता है यह शख्स

Public-Service-in-the-fierce-heat-in-indore

इंदौर|  इंदौर में यूं तो समाजसेवा के अनेक उदाहरण देखने को मिलते है लेकिन इंदौर के एक शख्स ने समाजसेवा के मायने बदलने की कोशिश की है। दरअसल, इंदौर में एक ऐसा शख्स है जो भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से परेशान लोगो को अलग ही तरह से सेवा कर रहा है। वो शख्स ना तो किसी प्रसिद्धि के लिये काम कर रहा है और ना ही किसी व्यक्तिगत लालच के लिये उसे तो बस जुनून सवार है कि हर एक व्यक्ति सुकून के दो पल उसके साथ बिताए और प्रकृति की मार का सामना कर सके। हम बात कर रहे है सामाजिक कार्यकर्ता धनराज जैन की जो हर मौसम में लोगो के लिए राहत पहुंचाने का काम करते है। फिलहाल, गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच धनराज जैन इंदौर के भीड़ भरे इलाको में मिनरल वाटर की कैन लेकर पहुंचते है और प्यासे लोगो की प्यास बुझाते है।

इस कार्य के लिए बकायदा धनराज जैन ऑटो रिक्शा लेते है और स्वयं के खर्चे से शुद्ध व ठंडा पानी लेकर आम राहगीरों तक पहुंचते है और बकायदा तांबे के लौटे में लोगो को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाते है। धनराज की माने तो लोग गर्मी के सीजन में पानी की कमी से कोई रोग की चपेट में ना आये और उनका गला हमेशा गीला रहे इसलिए वो कोशिश करते है कि अधिक से अधिक लोगो को ठंडा जल पिलाया जा सके। धनराज जैन ना सिर्फ गर्मी, बल्कि सभी मौसमो में लोगो की मदद करते है बस उनके तरीके जुदा होते है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News