कार पलटने के बाद लगी आग, हादसे में माँ और बेटी की मौत, पिता घायल

Avatar
Published on -
road-accident-in-ratlam--mother-and-daughter-death-and-father-injured-

रतलाम।  मध्य प्रदेश के रतलाम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है| जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर नया गांव लेबल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी, यहां अचानक जौरदार धमाके के साथ कार में भीषण आग लग गई। हादसे में कार सवार परिवार में माँ और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है| 

जानकारी के मुताबिक लेबल हाइवे पर ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ| कार अनियंत्रित होकर पलटी और फिर कार में भीषण आग लग गई। कार सवार जेसीबी का व्यवसाय करने वाले चंद्रशेखर पिता चंपालाल मालवीय (40) निवासी धामनोद जिला धार, अपनी पत्नी वर्षा और ढाई वर्षीय बेटी नीहू के साथ जयपुर से होकर धामनोद लौट रहे थे। तभी ग्राम सरवड जमुनिया के पास उनकी कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई और कार बुरी तरह जल गई। कार में सवार चंद्रशेखर, नीहू और वर्षा को लोगों ने कार से बाहर निकाल लिया।  ग्रामीणों की मदद से चंद्र शेखर, नीहू और वर्षा को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में वर्षा ओर नीहू को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News