45 लाख की स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर गिफ्तार, 450 ग्राम स्मैक बरामद

-45-million-smack-seized-with-two-smugglers

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को  एक सफलता और मिली है। क्राइम ब्रांच ने स्मैक बेचने आये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत 45 लाख बताई गई है। 

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई ने शहर में दो अलग अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर स्मैक का सौदा करने आये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विनोद छाबई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कटारे फार्म गोला का मंदिर भिंड रोड पर स्मैक का सौदा करने के लिए खड़ा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने व्यक्ति को घेर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी उम्र 54 साल बताई और नाम कृष्णपाल कुशवाह निवासी ग्राम सिंगापुर जिला शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक मिली। जिसकी कीमत 30 लाख बताई गई है। इसी तरह क्राइम ब्रांच को एक और जगह स्मैक के सौदे की सूचना मिली मुखबिर ने बताया कि एक युवक न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे सिरोल रोड पर स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। क्राइम ब्रांच ने यहाँ एस टी एफ की मदद से युवक को घेर लिया और पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम प्रद्युम्न उर्फ़ शशांक डंडोतिया बताया। शशांक के कब्जे से पुलिस को 150 ग्राम स्मैक मिली जिसकी कीमत 15 लाख बताई गई है। शशांक मेहगांव जिला भिंड का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि ग्वालियर में जनवरी से नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अभी तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और इनके कब्जे से 2 किलो 838 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपये है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News