नकली टीसी का वीडियो वायरल, हजारों के नोट उड़ाता नज़र आ रहा आरोपी

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म पर पकड़े गए नकली टी सी के वीडियो सामनें आये है। जिसमें आरोपी पंजाबी गानों पर नोट उड़ाता नज़र आ रहा है। वायरल हो रहे इन वीडियो में नकली टी सी अभय पांडे हजारों रुपये के नोट उड़ा रहा है। जी आर पी के हत्थे चढ़ा अभय अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर रौब जमाने के लिए नकली टी सी बनकर लोगो से अवैध कमाई करता था। फिलहाल वायरल वीडियो में अभय जिस तरह नोट उड़ाता नज़र आ रहा है, उससे साफ समझ आता है कि आरोपी ने नकली टी सी बनकर लाखों रुपये कमाए है। जी आर पी पूरे मामले की जांच कर रही है।

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर रेप, युवती की शादी के बाद की यह हरकत, गिरफ्तार

दरअसल यह पूरा मामला कुछ ऐसा है कि भोपाल स्टेशन के नंबर एक पर सफेद ड्रेस में काली टाय लगाकर हाथ में वायरलेस सेट लेकर एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला। युवक ट्रेनों की आवाजाही के समय लोगों पर रौब झाड़ रहा था। इसने ड्रेस पर आरोपी स्टेशन मास्टर का फर्जी बैच व लोगो भी लगाया हुआ था। एसएएफ ने संदिग्ध हालात में घूमते युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ में वह पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद में उसे कार्रवाई के लिए जीआरपी भोपाल के हवाले कर दिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur