बिजली कटौती पर कांग्रेस विधायक कड़क, बोले -‘ऊर्जा मंत्री की जगह मैं होता तो अफसर जेल में होते’

congress-mla-angry-over-load-shading-in-bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। लगातार हो रही कटौती से शहरवासी परेशान हैं। विपक्ष भी सरकार का घेराव कर रहा है अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सीधे ऊर्जा मंत्री को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अफसर बिजली कटौती कर रहे हैं। जबकि सरकार साफ तौर पर हिदायत दे चुकी है कि कहीं भी अघोषित कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने शहर के कई इलाकों में ईद वाले दिन भी बिजली काटी गई। अगर मैं ऊर्जा मंत्री की जगह होता तो अब तक बिजली अफसर जेल में होते। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत होगा तो वह लगातार आवाज़ उठाएंगे।

बिजली कटौती पर कांग्रेस विधायक कड़क, बोले -'ऊर्जा मंत्री की जगह मैं होता तो अफसर जेल में होते'


About Author
Avatar

Mp Breaking News