अलीराजपुर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प डेंगू की चपेट में, इंदौर में करा रहे इलाज

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर के बाद अब मप्र (MP) के सभी जिले धीरे-धीरे डेंगू (Dengue) की चपेट में आने लगे हैं। वहीं इससे अलीराजपुर जिला (Alirajpur District) भी अछूता नहीं है ।बता दें कि जिले में डेंगू के 9 एक्टिव केस है। वहीं डेंगू से 1 की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं अब लेकिन नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं जिन का इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में जारी है।

यह भी पढ़ें… राजश्री होटल के कमरे में मिला मैनेजर का शव, पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि कुछ दिन पहले कलेक्टर को बुखार आने पर उनके लक्षणों की जांच की गई। इसके बाद उनके डेंगू होने की पुष्टि की गई। बाद में उन्हें इंदौर मुंबई हॉस्पिटल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur