MP News: विधायकों को लेकर इस बड़ी तैयारी में CM Shivraj, आम जनता को मिलेगा लाभ

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में विधायकों (MLAs) को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj government) नई व्यवस्था की तैयारी में है। दरअसल सरकार हर विधायकों के विधानसभा क्षेत्र के लिए एक डैशबोर्ड (Dashboard) तैयार किया जाएगा। वहां की जनता की समस्याओं, शिकायतों की समीक्षा करने के बाद उसका समाधान किया जाएगा। वही विधायकों के विधानसभा क्षेत्र के डैशबोर्ड सीधे मुख्यमंत्री (chief minister) के डैशबोर्ड से कनेक्ट किए जाएंगे। जिससे विधायकों के विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दे की मॉनिटरिंग अब सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगी।

इतना ही नहीं सीएम शिवराज (CM Shivraj) अब विधायकों के कामकाज पर भी नजर रखेंगे। साथ ही विधायकों के कार्य करने की प्रणाली को लेकर उनसे चर्चा भी करेंगे।इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) सेवा में बड़ा बदलाव किया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)  ने बड़ा ऐलान किया है। इसमें कई नई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर में व्हाट्सएप चैट बोर्ड (whatsapp chat box) की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi