Neemuch News : सिंगोली क्षेत्र में सौर उर्जा प्लांट स्थापित होने से पूर्व किसानों का कड़ा विरोध

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (Neemuch ) के सिंगोली (Singoli) में सौर ऊर्जा प्लांट (solar power plant) स्थापित होने के पहले ही किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को अपनी पीड़ा बताते हुए सिंगोली तहसील के ग्राम बड़ी में आसपास के 8 गांव के खातेदार किसानों ने कहा कि साहब हम हमारी जान देंगे परन्तु हमारी बाप दादाओं के खून पसीने से सींची हुई जमीन का टुकड़ा सौर ऊर्जा प्लांट हेतु नही देंगे। हम लोगों को विधायक सखलेचा द्वारा पक्का आश्वासन दिया था कि मैं आपकी एक इंच जमीन को सौर ऊर्जा प्लान में नहीं जाने दूंगा। साहब हमने भरोसा किया लेकिन आज हमारे साथ बड़ा विश्वासघात हो गया हमको सरकार ने जमीन खाली करने का नोटिस थमा दिया है।

यह भी पढ़ें…MP में किसानों के लिए ये बड़ी योजना, गुरूवार को CM Shivraj करेंगे शुभारंभ

किसानों की पीड़ा को सुनकर कांग्रेस नेता अहीर ने किसानों को बताया कि मंगलवार को खंडवा के पंधावा में प्रदेश का मुखिया शिवराज सिंह ने कहा था कि प्रदेश में अब कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा और इधर किसानों की पुश्तेनी जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है । यह किसानों के साथ घोर अन्याय है कांग्रेस किसानों के साथ है। अहीर ने आगे यह भी बताया कि विधायक सखलेचा ने को किसान को गुमराह किया पहले बोला कि वो किसानो की एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे जबकि आज कई किसानों को नोटिस थमा दिए और बदले में चंद रुपये के मुवावजे का लालच देकर किसानों को भूमिविहीन कर किसानों के हाथों में भीख मांगने के लिए कटोरा थमाने का काम ओमप्रकाश सखलेचा करने जा रहा है। यह खुद उद्योगपति होकर यहां स्थापित होने वाले प्लांटों में इसकी पार्टनरशिप होने जा रही है। तभी यह आपको बेवक़ूफ़ बनाकर आपकी खाते की जमीन को ओने-पोने दामों से मुवावजा दिलाकर हड़पने का काम चल रहा ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur